विकास का नया विकल्प तलाश कर नये संकल्प के साथ करेंगे नये साल का इस्तकबाल

भरेंगे हम हौसलों की उड़ान

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:06 PM
an image

बीती बिसार कर नये सपनों को सजोने के लिए फिर भरेंगे हम हौसलों की उड़ान

नये साल को लेकर पूर्णिया के युवाओं को है हर मामले में बेहतर होने की उम्मीदें

———————-

वक्त ने तेजी से करवट बदला है और इसी के साथ पूर्णिया ने भी कल और आज के बीच बड़ा फासला तय कर लिया है. आज पूर्णिया के पास वैसा बहुत कुछ है जिसके लिए वह सालों से तरस रहा था. वैसे, वक्त के साथ जरुरतें बढ़ती जाती हैं पर सपने कभी खत्म नहीं होते और उम्मीदें कभी मिटती नहीं. संतोष इस बात का है कि गुजरे हुए लम्हें सपनों को संबल दे गये. यह सुखद अहसास है कि बीती बिसार कर आगे की सुधि लेने के संकल्प के साथ नये साल ने दस्तक दी है. यही वजह है कि विकास का नया विकल्प तलाश कर पूर्णिया के युवा नये संकल्प के साथ नये साल के इस्तक़बाल के लिए तैयार और तत्पर हैं. युवाओं को भरोसा है कि नये साल में नई उम्मीदें होंगी, शिक्षा व्यवस्था को आयाम मिलेगा, रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, शहर का स्वरुप बदलेगा, विकास का नया विकल्प होगा और खिलेंगी नई कोपलें…जीवन में आएगा नया वसंत!!

—————————-

नव वर्ष को लेकर युवाओं में है कुछ बेहतर करने का जज्बा

————————-

कहते हैं पूर्णिया के युवा

1. जो साल बीत गया उसमें हमने बहुत कुछ हासिल किया है पर तमन्ना अभी बहुत कुछ करने की है. अपने देश और अपने जिले के लिए कुछ वैसा करने की इच्छा है जिससे पलायन का दर्द कम हो सके. इसके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना पहला और लघु उद्योग के जरिये रोजगार का सृजन करना दूसरा संकल्प है.

फोटो. 31 पूर्णिया 1

दीपम गुप्ता

3. अभी मेरे सामने कॅरियर से जुड़ा मसला सामने है. हर जगह कॉम्पिटीशन है इसके लिए सारा फोकस अभी सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर है. सरकारी सेवा में उच्च पद प्राप्त करने का मेरा एकमात्र संकल्प है.

फोटो. 31 पूर्णिया 3

अविनाश कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version