मौका मिला तो विकास का नया अध्याय लिखेंगे : संजीव मिश्रा

जनता से जुड़ी समस्याओं को सुना

By ARUN KUMAR | June 26, 2025 6:18 PM
feature

वीआइपी नेता ने बलभद्रपुर में किया जनसंवाद, जनता से जुड़ी समस्याओं को सुना पूर्णिया/सुपौल. विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजीव मिश्रा ने गुरूवार को सुपौल जिला अंतर्गत बलभद्रपुर क्षेत्र में व्यापक जनसंवाद अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं, आकांक्षाओं और सुझावों को गंभीरता से सुना.जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, किसान, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. लोगों ने उन्हें क्षेत्र में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, बेरोजगारी जैसी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया. श्री मिश्रा ने प्रत्येक मुद्दे पर न केवल सहानुभूतिपूर्वक बातचीत की, बल्कि उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा पहला धर्म है. छातापुर विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत, हर गांव और हर घर तक विकास की रोशनी पहुंचे, इसके लिए मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रयासरत हूं.उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया, तो वे क्षेत्र के भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन के माध्यम से विकास का नया अध्याय लिखेंगे. उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार, महिलाओं को स्वावलंबन तथा किसानों को तकनीकी और आर्थिक सहायता दिलाने की योजनाओं पर भी चर्चा की.कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वीआईपी पार्टी के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने क्षेत्र में पार्टी की नीतियों और संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.श्री मिश्रा ने सभी नागरिकों से आगामी चुनावों में सोच-समझकर निर्णय लेने की अपील की और कहा कि अब वक्त है परिवर्तन का. हमें एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो ज़मीन से जुड़ा हो, लोगों के बीच रहता हो और विकास के लिए प्रतिबद्ध हो. फोटो-26 पूर्णिया 14- सभा को संबोधित करते संजीव मिश्रा ……………. नोट- पूर्णिया और सुपौल के लिए

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version