चैत्र नवरात्र में कन्या पूजन कर मांगी गयीं मन्नतें

चैत्र नवरात्र

By AKHILESH CHANDRA | April 6, 2025 6:13 PM
feature

पूर्णिया. चैत्र नवरात्र के अवसर पर अपने शहर में पूरी श्रद्धा के साथ कन्या पूजन की परंपरा का निर्वाह किया गया. शहर के रामकृष्ण मठ में चैत्र मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर कन्या पूजन करके दुर्गा अष्टमी पर्व मनाया गया. श्रद्धालुओं ने पहले माता दुर्गा की आराधना करके मन्नतें मांगी व प्रसाद चढ़ाया. उसके बाद श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन करके कन्याओं को भोजन कराया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान सभी कन्याओं के जल से पैर धोकर उनके माथे पर तिलक किया. बाद में सभी को हलवा-पूरी का भोजन कराया गया. भोजन के बाद सभी कन्याओं को उपहार दिया गयाइधर, रविवार को नवरात्र के दिन भी यह परंपरा निभायी गयी.कई घरों में कन्याओं की पूजा और उन्हें भोजन कराने के बाद ही व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने व्रत खोला. नवरात्र की नवमी कोलेकर रविवार को दोपहर तक कन्याओं को भोजन खिलाने का सिलसिला चलता रहा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्र में कन्या पूजन करने का काफी महत्व है. मान्यताओं के अनुसार, कन्याओं को मां दुर्गा का ही प्रतीक माना जाता है और ऐसे में कन्या पूजन मां दुर्गा के प्रति अपने भक्तिभाव और श्रद्धा को प्रकट करने का एक माध्यम भी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version