अभी से हो जाइये सतर्क
अपने पूर्वानुमान के बहाने आई एम डी ने किया अगाह, 40 पार कर सकता है पारा
पूर्णिया. भगवान भाष्कर के तेवर इस बार अभी से तल्ख होने लगे हैं. मध्य मार्च के बाद से ही मौसम का मिजाज गर्म होने लगा है और अब तो इसके तेवर भी बढ़ गये हैं. आईएमडी ने इस बार सतर्क रहने के लिए अगाह भी कर दिया है कि अप्रैल में ही गर्मी 38 से 40 डिग्री तक का टार्चर दे सकती है और अगले तीन महीने गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. आईएमडी के पूर्वानुमान की मानें तो अप्रैल से जून तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ने वाली है. पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल महीने में प्री-मानसून की बारिश सामान्य से कम रहेगी. बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 36.0 एवं न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, अप्रैल की दस्तक के साथ जिले में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है. इस माह के आरंभ में ही लोगों को गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है. बुधवार को सुबह से गर्म हवा सूरज के ताप को तेज करती रहीं और गर्मी ने लोगों को खूब सताया. मगर, अपराह्न तीन बजे के करीब आसमान में बादल घिर आए पर गर्मी जस की तस बनी रही. वैसे, बीते मंगलवार का दिन भी कम गर्म नहीं था पर बुधवार को झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. वैसे मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि गुरुवार को गर्मी और सताएगी. वैसे, बुधवार का आगाज ही सूरज के तल्ख तेवर के साथ हुआ. सुबह छहबजे के करीब सूरज की किरणें ही यह अहसास दिला गईं कि यह दिन अपेक्षाकृत काफी गर्म होगा. आठ बजते-बजते सूरज के तेवर इतने चढ़ गये कि घर से बाजार जाना मुश्किल हो गया. मौसम के गर्म मिजाज का असर शहर की गतिविधियों पर भी पड़ा.
गर्मी के बीच रुला रही है बिजली
मौसम के गरमाते तेवर के बीच अब बिजली भी लोगों को रुला रही है. बिजली की लुका छिपी से बुधवार को लोग परेशान रहे. दिनभर बिजली आती और जाती रही. चिलचिलाती धूप, और गर्मी से लोग वैसे ही परेशान होने लगे हैं, इस पर बिजली की आंखमिचौली ने परेशानी और बढ़ा रही है. उपभोक्ता कंपनीको फोन लगाते हैं पर कोई रिस्पांस नहीं मिलता है. भट्ठा बाजार रोड, चित्रवाणी रोड, कालीबाड़ी चौक, लखन चौक और रजनी चौक इलाकों में भी बिजली आती और जाती रही. रामबाग और बाड़ी हाट में भी बिजली की आपूर्ति को लेकर लो परेशान रह रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन मोहल्लों में अक्सर रात में भी बिजली गायब हो जाती है. शहर के पूर्वी हिस्सों में बसे गुलाबबाग, खुश्कीबाग, पूर्णिया सिटी और चिमनी बाजार से भी उपभोक्ताओं ने लुका छिपी की शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है