अगले तीन सालों में नवजात शिशु व महिला मृत्यु दर पर पायेंगे नियंत्रण

कार्यशाला आयोजित

By SATYENDRA SINHA | April 30, 2025 7:09 PM
an image

नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर पर नियंत्रण के लिए कार्यशाला आयोजित पूर्णिया. नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए संकल्प प्रोजेक्ट के तहत विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. मालूम हो कि गर्भवती महिला और नवजात शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा पूर्णिया जिला को चिन्हित किया गया है. इसी को लेकर जीएमसीएच के एकेडमिक भवन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें इंक्लेन ट्रस्ट इंटरनेशनल, नई दिल्ली के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ मनोज दास, यूनिसेफ बिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एस रेड्डी, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ वीपी रॉय और आईसीएमआर नई दिल्ली के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ अमलीन शुक्ला शिरकत कर रहे थे. आयोजित कार्यशाला में नवजात शिशु और गर्भवती महिला, मातृ एवं शिशु मृत्यु के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए इसे नियंत्रित रखने के लिए लाभार्थियों को आवश्यक चिकित्सिकीय सहायता और उपचार उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए उपलब्ध गर्भवती महिलाओं की समय पर प्रसव पूर्व जांच, जटिल गर्भवती महिलाओं की पहचान और उन्हें सुरक्षित करने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई. वहीं प्रसव पूर्व जांच के दौरान चिन्हित गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए लाभार्थियों द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में प्रसव करवाते हुए महिला और जन्मजात शिशु की जन्म के तुरंत बाद स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में बताया गया. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि लगातार 03 वर्षों तक जिले में नवजात शिशु एवं महिला मृत्यु दर को नियंत्रित करनेका लक्ष्य रखा गया है. डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित रखने के लिए जिला एवं प्रखंड चिकित्सकों और महिला चिकित्सकों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई है. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के अलावा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र, अधीक्षक डॉ संजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार, एम्स पटना से डॉ सौरभ कुमार, जीएमसीएच के शिशु विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ऋचा झा के साथ साथ जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सोरेंद्र कुमार दास, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डीएम ई आलोक कुमार, यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर और सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और महिला विशेषज्ञ उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version