पूर्णिया. जिले में महिला संवाद के सातवें दिन कुल 42 जीविका महिला ग्राम संगठन में कार्यक्रम आयोजित हुआ. शुक्रवार को बनमनखी के पूजा ग्राम संगठन, श्रीनगर के अजमेर जीविका ग्राम संगठन, पूर्णिया पूर्व के प्रतीक ग्राम संगठन, रुपौली के सावित्री ग्राम संगठन, अमौर के खुशबू ग्राम संगठन, भवानीपुर के मन्नत ग्राम संगठन, बी.कोठी के जीवन ग्राम संगठन, जलालगढ़ के उज्ज्वल ग्राम संगठन आदि के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. केनगर प्रखंड आलमनगर गाव में गठित ख़ुशी जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल ने कहा कि दीदियों की जो भी आकांक्षाएं निकल कर सामने आ रही हैं, सरकार उसे अपनी नीतियों में समावेश कर पूरा करना चाहती है. अभी तक जीविका के कुल 55 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया जा चुका है. यह आयोजन 18 अप्रैल से दिन की दो पालियों में लगातार आयोजित किया जा रहा है. इसका समापन मध्य जून में कुल 2424 ग्राम संगठन में संवाद आयोजन के बाद होगा. स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस आदि विभाग में कार्यरत महिलाएं भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सफलता में सरकार के योगदान को रेखांकित कर रही हैं. पंचायत स्तर पर 5 सदस्यीय दल के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें