दिव्यांगों के लिए यूडीआइडी कार्ड बनाने का कार्य शुरू

जिले में दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए प्रखंडवार शिविर लगाकर यूडीआइडी बनाने का कार्य शुरू हो चुका है.

By SATYENDRA SINHA | May 5, 2025 7:49 PM
an image

पूर्णिया. जिले में दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए प्रखंडवार शिविर लगाकर यूडीआइडी बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. 1 वर्ष से लेकर 18 आयु वर्ग के सभी दिव्यांग बच्चों को यूडीआइडी कार्ड बनाने स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने व विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए सभी कार्य दिवसों में प्रखंडवार विशेष शिविर के आयोजन के लिए तिथि, स्थान, चिकित्सा पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 7 मई को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में 10 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक. 8 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नगर में समय 10 बजे से 1 बजे अपराह्न व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में समय 2 बजे से 5 बजे अपराह्न तक विशेष शिविर का आयोजन निर्धारित है. 9 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैसा में 10 बजे से 1 बजे अपराह्न एवं रेफरल अस्पताल अमौर में समय 2 बजे से शाम 5 बजे तक.10 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी में समय 10 बजे से शाम 5 बजे तक. 13 मई को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में समय 10 बजे से 1 बजे अपराह्न तक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बी कोठी में समय 2 बजे अपराह्न से शाम 5 बजे तक.14 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में समय 10 बजे से 1 बजे अपराह्न एवं रेफरल अस्पताल रुपौली में 2 बजे से शाम 5 बजे तक. और आखिरी दिन यानि 15 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्णिया पूर्व में 10 बजे से 1 बजे तक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डगरूआ में समय 2 बजे से 5 बजे अपराह्न तक विशेष शिविर का आयोजन निर्धारित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version