जलालगढ़. सोमवार को जलालगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर से करीब 5 बजे शाम में कार्यालय परिचारी की बाइक चोरी कर ली गयी. परिचारी मो फिरोज ने बताया कि प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक बीआर 38 एक्स 0308 नंबर की सुपर स्प्लेंडर को कार्यालय के बाहर पार्क की थी. बताया कि प्रखंड के कार्य को पूर्ण करने के बाद जब बाहर आये तो बाइक गायब मिली. वहीं प्रखंड कार्यालय आनेवाले किसी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि करीब 5 बजे एक युवक जो हरे रंग का शर्ट पहना था, काफी रफ्तार में बाइक को लेकर मुख्यद्वार की ओर ले जाते नजर आया. प्रखंड कार्यालय के कर्मी प्रखंड कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गये. वहीं मामले की जानकारी जलालगढ़ थाना को दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें