शिव मंदिर की स्थापना को ले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

शिवमंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा

By AKHILESH CHANDRA | May 10, 2025 5:21 PM
an image

पूर्णिया. शहर से सटे सिकंदरपुर स्थित बरहरी गांव में शिवमंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियों ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगाये गये बोलबम के नारों से वातावरण भक्तिमय बन गया. इस मौके पर भीषण गर्मी को देखते हुए गुजराने वाली सड़क पर भाजपा नेता विजय राय की ओर से शीतलपेयजल की व्यवस्था की गयी थी. कलश यात्रा उथरी पोखरिया समेत आस पास के गांवों का भ्रमण करते हुए बड़हरी पहुंची जहां पूजन अनुष्ठान के लिए कलश के जल रखे गये. स्थापना अनुष्ठान का संचालन बाहर से बुलाए गये विद्वान पंडितों के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के बीच किया जाना है. भाजपा ओबीसी के प्रदेश प्रवक्ता सह शिवमंदिर कमेटी के संयोजक विजय राय इस आध्यात्मिक आयोजन का संयोजन कर रहे थे. संयोजक श्री राय ने बताया कि शहर से सटे इस गांव में शिव मंदिर को लेकर अजीब आस्था का माहौल बना हुआ है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम साह, संजय साह, मनोज साह, रंजीत राय, विद्यानंद साह,अमित कुमार, मोनू कुमार, अरविंद कुशवाहा,शंकर कुशवाहा, संतोष राय, दिलीप सिंह,मोनू कुमार आदि सक्रिय बताए गये जबकि बरहरी समेत आसपास के लोगों का भरपूर सहयोग रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version