पूर्णिया. आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी का सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई. इसमें पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव बतौर पर्यवेक्षक मोहम्मद शैफुल आलम उपस्थित हुए. इस मौके पर से विकास कुमार झा को जिलाध्यक्ष,भानु यादव भारतीय को जिला उपाध्यक्ष, आदित्य लाल को जिला महासचिव, गौरव हेंब्रम को जिला सचिव, एहसान आलम को जिला संगठन मंत्री, रूपेश झा को कोषाध्यक्ष, जावेद इमाम को जिला संयुक्त सचिव, अनुराग ठाकुर को जिला प्रवक्ता, अभिषेक झा को जिला मीडिया प्रभारी, रीता शर्मा की महिला जिलाध्यक्ष, ऋषि सुदन को जिलाध्यक्ष एससी-एसटी, रवि कुशवाहा को जिलाध्यक्ष ओबीसी, जमशेद मंसूरी को जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक, शहीम अंसारी को श्रमिक प्रकोष्ठ, ब्रजेश झा को अधिवक्ता प्रकोष्ठ तथा मुंतजिर आलम को किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया. पार्टी के नेता सह प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीप राय उर्फ मुन्ना राय ने सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए आगामी चुनाव में तैयारी तेज करने के अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें