युवा इस बार नये साल के जश्न का नहीं, कर रहे हैं जॉब की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी की कवायद

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:02 PM
feature

अगले महीने से होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी की कवायद

नए साल में जनवरी से अप्रैल तक लगातार होगा परीक्षाओं का आयोजन

————————

1. नये वर्ष का स्वागत तो जरुर होना चाहिए. स्कूली लाइफ में हमसब ने इस दिन के आगमन पर परिवार के साथ खुशियाँ मनाई हैं. लेकिन अब कैरियर से जुड़ा मसला सामने है. हर जगह कॉम्पिटीशन है इसके लिए सारा फोकस अभी सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर है. बाकी चीजों के लिए तो और भी समय है.

फोटो. 27 पूर्णिया 82. आज सभी को अपने कैरियर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास है और यही मौक़ा है जब मेहनत कर हम अपनी मंजिल पा सकते हैं. सबल बनने के लिए आत्मनिर्भर होना बेहद जरुरी है खासकर लड़कियों को तो और भी ज्यादा. नये वर्ष का जश्न उस वक्त मजेदार होगा जब हमें मंजिल मिल जायेगी.

फोटो. 27 पूर्णिया 93. नया साल का आना तो समय का चक्र है लेकिन इसी के साथ विभिन्न परीक्षाओं के लिए हम सभी की उम्र सीमा भी घटती जा रही है. पिकनिक और जश्न के लिए तो सारी उम्र पड़ी है. प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अभी पूरा ध्यान उसकी तैयारी पर लगाया है ताकि नए वर्ष में मुकाम हासिल कर सकूं.

फोटो. 27 पूर्णिया 104. अंतर्मन में हर्ष हो साथ ही नया वर्ष हो तभी सच्चा आनंद है. बीते वर्ष से सीख लेते हुए कहाँ कमियाँ रह गयी है उसपर चिंतन कर नए साल में अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करना है. समय बेहद मूल्यवान है इसलिए उल्लास और उमंग की बात तभी शोभा देगी जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.

फोटो. 27 पूर्णिया 11

मजहर बारिक, अधिवक्ता

परीक्षा का नाम एग्जाम डेट

यूपीएससी आरटी 11 जनवरी 2025

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 18- 20 जनवरी 2025

जेईई मेन प्रथम सेशन परीक्षा 22-31 जनवरी 2025

बिहार बोर्ड थ्योरी परीक्षा 17-25 जनवरी 2025

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version