अगले महीने से होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी की कवायद
नए साल में जनवरी से अप्रैल तक लगातार होगा परीक्षाओं का आयोजन
————————
1. नये वर्ष का स्वागत तो जरुर होना चाहिए. स्कूली लाइफ में हमसब ने इस दिन के आगमन पर परिवार के साथ खुशियाँ मनाई हैं. लेकिन अब कैरियर से जुड़ा मसला सामने है. हर जगह कॉम्पिटीशन है इसके लिए सारा फोकस अभी सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर है. बाकी चीजों के लिए तो और भी समय है.
फोटो. 27 पूर्णिया 82. आज सभी को अपने कैरियर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास है और यही मौक़ा है जब मेहनत कर हम अपनी मंजिल पा सकते हैं. सबल बनने के लिए आत्मनिर्भर होना बेहद जरुरी है खासकर लड़कियों को तो और भी ज्यादा. नये वर्ष का जश्न उस वक्त मजेदार होगा जब हमें मंजिल मिल जायेगी.
फोटो. 27 पूर्णिया 93. नया साल का आना तो समय का चक्र है लेकिन इसी के साथ विभिन्न परीक्षाओं के लिए हम सभी की उम्र सीमा भी घटती जा रही है. पिकनिक और जश्न के लिए तो सारी उम्र पड़ी है. प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अभी पूरा ध्यान उसकी तैयारी पर लगाया है ताकि नए वर्ष में मुकाम हासिल कर सकूं.
फोटो. 27 पूर्णिया 104. अंतर्मन में हर्ष हो साथ ही नया वर्ष हो तभी सच्चा आनंद है. बीते वर्ष से सीख लेते हुए कहाँ कमियाँ रह गयी है उसपर चिंतन कर नए साल में अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करना है. समय बेहद मूल्यवान है इसलिए उल्लास और उमंग की बात तभी शोभा देगी जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.
फोटो. 27 पूर्णिया 11
मजहर बारिक, अधिवक्ता
परीक्षा का नाम एग्जाम डेट
यूपीएससी आरटी 11 जनवरी 2025
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 18- 20 जनवरी 2025
जेईई मेन प्रथम सेशन परीक्षा 22-31 जनवरी 2025
बिहार बोर्ड थ्योरी परीक्षा 17-25 जनवरी 2025
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है