पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की पुलिस ने माधोपाड़ा रुई गोला पुल स्थित एक घर से एक पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान माधोपारा रुई गोला निवासी मो अमन के रूप में की गई.सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मो अमन के पास एक पिस्टल है और लोगों को डराने का काम करता रहता है. गुप्त सूचना के आधार पर अमन के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान घर की तलाशी ली गई.तलाशी के क्रम में घर से एक पिस्टल बरामद किया गया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें