चोरी की बाइक के साथ शराब के नशे में युवक गिरफ्तार

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | June 21, 2025 6:04 PM
an image

भवानीपुर. बलिया थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ शराब के नशे में धुत एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर में बलिया-मंजोरा पथ स्थित महेशपुर पुल के पास थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक पल्सर मोटरसाइकिल से बलिया की ओर आता दिखा. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने पीछा कर पकड़ लिया. पूछताछ में युवक की पहचान मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियावासा वार्ड संख्या-2 निवासी अमर कुमार मंडल 22 वर्ष के रूप में हुई. उसके पास से बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ. दोनों के वैध कागजात वह नहीं दिखा सका. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की होने की बात कबूल की. इसके बाद आरोपी को रूपौली थाना ले जाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. बलिया थाना कांड संख्या 29/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को सुसंगत धाराओं में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version