प्रतिनिधि हरदा. मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत गोआसी पंचायत के विषहरिया गांव में बीते दिन बिनोद यादव के 25 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की मौत बिजली करंट लगने से हो गई. सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने निजी कोष से आर्थिक मदद की . जानकारी के अनुसार, मृतक अपने घर में पंखा लगा रहा था. इसी क्रम में तार के संपर्क में आने से उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में इलाज के दौरान मौत हो गयी सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम के साथ पूर्व सरपंच हरिनंदन यादव,पूर्व पैक्स अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता आदि ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
संबंधित खबर
और खबरें