पूर्णिया. वन महोत्सव के उपलक्ष्य में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पूर्णिया यूनिट द्वारा स्थानीय भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया.इस अवसर पर एसोसिएशन के राज्य कोषाध्यक्ष प्रियेश रंजन ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रतिवर्ष वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया जाता है और लगाये गये पौधे की देखरेख भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पर्यावरण के संरक्षण हेतु कई वर्षों से विभिन्न पोखर की भी सफाई का कार्य करता है.एसोसिएशन के जिला यूनिट अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष के वन महोत्सव का थीम “एक पेड़ मां के नाम ” को साकार करने के लिए 10 पौधा लगाया गया है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा तात्कालीन कृषि मंत्री मानिक लाल मुंशी द्वारा 1950 में वन संरक्षण और लोगों में जागरूकता को बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए शहर और गांव में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है और प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए विभिन्न कार्य किया जाता है.इस अवसर पर एसोसिएशन के यूनिट कोषाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी, सदस्य संतोष कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू जी,रघुनाथ विश्वास,गौतम भौमिक,प्रियंका कुमारी,रामदेव दास,अर्चना कुमारी,नवीन कुमार , कनीनिका सर्वाधिकारी भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें