पूर्णिया. युवा नेता कुणाल कुमार चौधरी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कुणाल चौधरी और उनके साथियों को सदस्यता ग्रहण करवाया. इस कार्यक्रम में जदयू विधान पार्षद संजय गांधी भी मौजूद थे. कुणाल चौधरी पूर्व में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता रह चुके हैं. कुणाल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.साथ ही साथ बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह की प्रेरणा, क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों और कार्यकर्ताओं के प्रति जो समर्पण भाव है, उसने शिद्दत के साथ प्रभावित किया है. कुणाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार की युवाओं की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जिस तरह से युवा आयोग का निर्माण किया है वो अप्रतिम है. बिहार के युवा मुख्यमंत्री के विकासपरक, रोजगारपरक कार्यों से काफी प्रभावित हैं. कुणाल ने मंत्री लेशी सिंह और जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू का विशेष आभार प्रकट किया और कहा कि इनके मार्गदर्शन में दल के लिए पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करेंगे. कुणाल के साथ सदस्यता ग्रहण करने वाले मुख्य साथियों में शशि शेखर,नीरज कुमार रिसी, निशान कुमार सिन्हा और राजा गुप्ता व अन्य शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें