अविस्मरणीय रहा यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन का युवा मिलाप उत्सव

दो दिवसीय उत्सव में हुए कई कार्यक्रम

By AKHILESH CHANDRA | March 27, 2025 6:03 PM
feature

एसोसिएशन द्वारा पटना में आयोजित दो दिवसीय उत्सव में हुए कई कार्यक्रम

युवा मिलाप के प्रतिभागियों को कराया गया पटना के दर्शनीय स्थानों का भ्रमण

पूर्णिया. यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बिहार राज्य शाखा द्वारा पटना के युवा आवास परिसर में आयोजित दो दिवसीय युवा मिलाप कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा.इसमें राज्य के विभिन्न यूनिटों के 200 से भी ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के पहले दिन 12 से 18 वर्ष के सदस्यों के बीच क्विज, पेंटिंग, भाषण और ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 47 प्रतिभागियों ने भाग लिए.दूसरे दिन मिनी मैराथन का आयोजन खगोल में किया गया जिसमें 500 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. मैराथन में भाग लेने वाले मैराथन में भाग लेने वालों का हरि झंडी दिखा विदा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने हौसला बढ़ाया. प्रतिभागियों को पटना के दर्शनीय स्थानों का भी भ्रमण कराया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इसका समापन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया. उन्होंने एसोसिएशन के कार्यकलापों की तारीफ की और कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति है जो इस देश को प्रगति की ओर ले जाने में सक्षम है. उन्होंने एसोसिएशन से इस प्रकार का कार्यक्रम प्रतिवर्ष कराने का अनुरोध किया. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया. भोजपुर,पूर्णिया,अररिया,शाहाबाद और पाटलिपुत्र यूनिट के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गायन को सराहा. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री सचिवालय के जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र शुक्ला भी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष ए के बोस ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी यूनिट,खगोल ट्रैक क्लब,पप्पू खान सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने मैराथन के प्रतिभागियों को टी शर्ट प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया. श्री बोस ने स्मारिका में सहयोग देने वालों का भी आभार प्रकट किया. मंच का सफल संचालन डॉ अर्चना सिंह ने किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि शंकर पाल,राज्य चेयरमैन मोहन कुमार,उपाध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह,सुधीर मधुकर,राज्य सचिव सिद्धार्थ प्रताप,कोषाध्यक्ष प्रियेश रंजन, डा नम्रता आनंद,राज कुमार प्रसाद, डॉ अनिल कुमार,डॉ पवन अग्रवाल,अजय कुमार सिंह,अशोक तिवारी,शिव शंकर मंडल,अभिजीत पांडे ,राम कांत सिंहा , डॉ दयानिधि कुमार, अशोक नागवंशी, डॉ सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version