रिहायशी मकानों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार पावर की हाइटेंशन तार

रिहायशी मकानों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार पावर की हाइटेंशन तार

By Dipankar Shriwastaw | May 20, 2025 6:15 PM
an image

लोगों में दहशत का माहौल सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के न्यू कॉलोनी वार्ड 13 में रिहायशी मकानों के ऊपर से 11 हजार पावर की हाइटेंशन तार गुजर रही है. जिससे यहां के लोगों की जान पर बनी हुई है. जबकि बिजली विभाग के लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. आये दिन करंट से मरने वालों की घटना सुनने को मिलती है. ऐसी स्थिति से निदान के लिए इसका समुचित प्रबंधन बिजली विभाग का होता है. जिससे करंट से होने वाले किसी भी आपदा से बचा जा सके एवं जानमाल की क्षति ना हो. बावजूद इसके मुहल्लेवासियों द्वारा बार बार आवेदन दिए जाने के बाद भी विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. डर का आलम इस तरह से बना है कि लोग छत पर जाने से कतराते हैं. तेज आंधी एवं तूफान से तार के गिरने का खतरा मंडराता रहता है. बिजली विभाग को इसपर तुरंत संज्ञान लेकर इसपर कार्रवाई करने की जरूरत है. जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version