कार से 113 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशा के अवैध कारोबार पर रोक के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले में लगातार नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

By Dipankar Shriwastaw | July 16, 2025 6:48 PM
feature

सहरसा. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशा के अवैध कारोबार पर रोक के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले में लगातार नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सौरबाजार थाना एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बेलोनो कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया. प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सौरबाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बेलोनो कार नंबर बीआर 34 वी 8055 से सोनवर्षाराज की ओर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर सौरबाजार की ओर आ रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना के गेट के पास मेन रोड पर पुलिस टीम ने सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. कुछ ही देर में संदिग्ध कार वहां पहुंची, जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली. जांच के दौरान कार की डिक्की से 113 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से दो तस्कर सदर थाना क्षेत्र के संतनगर वार्ड नंबर 18 निवासी संतोष कुमार व नया बाजार वार्ड नंबर 12 निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया. संजय कुमार पर पूर्व से सदर थाना में तस्करी का मामला दर्ज है. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस बरामद मादक पदार्थ से जुड़े फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच कर रही है. साथ ही इसमें शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पुअनि स्वीटी कुमारी, पुअनि राघवेन्द्र कुमार व आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version