आइये ट्रेनों के रूट के बारे में जानते हैं…
ट्रेन नंबर 75249 – अमहा पिपरा-सहरसा पैसेंजर
यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे अमहा पिपरा से रवाना होकर सुपौल (06:50), गढ़बरूआरी (07:30) होते हुए विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 08:50 बजे सहरसा पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 75250 – सहरसा-अमहा पिपरा पैसेंजर
वापसी में यह ट्रेन दोपहर 14:05 बजे सहरसा से खुलकर सुपौल (15:45), गढ़बरूआरी (15:10) होते हुए 17:00 बजे अमहा पिपरा पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ट्रेन नंबर 75251 – सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर (वाया बिथान, अलौली)
यह ट्रेन 08:55 बजे सहरसा से रवाना होकर खगड़िया, अलौली, हसनपुर रोड, बिथान आदि स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 21:45 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 75252 – समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर
यह ट्रेन समस्तीपुर से सुबह 04:00 बजे रवाना होकर, रुसेराघाट, हसनपुर रोड, बिथान, खगड़िया, अलौली आदि स्टेशनों से गुजरते हुए दोपहर 14:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम