सर्पदंश से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

सर्पदंश से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

By Dipankar Shriwastaw | June 30, 2025 6:27 PM
feature

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 28 स्थित ठाकुरबाड़ी गली में रविवार की रात एक हृदयविदारक घटना में 7 वर्षीय कृष्णा कुमार की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतक की पहचान संजय पोद्दार के पुत्र के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार घटना घर के पास उस वक्त हुई जब कृष्णा खेल रहा था. उसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया. परिजन तुरंत उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन आरोप है कि वहां समय पर न तो आवश्यक उपचार मिला और न ही जीवन रक्षक दवाएं मिली. बच्चे की हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सहरसा सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया. कृष्णा अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसके पिता संजय पोद्दार रेल में पेड़ा बेचकर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version