परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 28 स्थित ठाकुरबाड़ी गली में रविवार की रात एक हृदयविदारक घटना में 7 वर्षीय कृष्णा कुमार की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतक की पहचान संजय पोद्दार के पुत्र के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार घटना घर के पास उस वक्त हुई जब कृष्णा खेल रहा था. उसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया. परिजन तुरंत उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन आरोप है कि वहां समय पर न तो आवश्यक उपचार मिला और न ही जीवन रक्षक दवाएं मिली. बच्चे की हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सहरसा सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया. कृष्णा अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसके पिता संजय पोद्दार रेल में पेड़ा बेचकर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें