25 हजार का इनामी व कई जघन्य मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार

25 हजार का इनामी व कई जघन्य मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | July 28, 2025 7:24 PM
an image

बैजपाथपुर थाना पुलिस ने नवगछिया थाना व एसटीएफ के साथ की कार्रवाई नवगछिया के भवानीपुर में छिपे होने की मिली थी सूचना हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज सहरसा. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में फरार और वांछित कुख्यात अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 27 जुलाई को बैजनाथपुर थाना, नवगछिया जिले के भवानीपुर थाना व एसटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि 25 हजार रुपये का इनामी और कई जघन्य मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी बेचन यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान खजुरी वार्ड नंबर 6, बैजनाथपुर निवासी बेचन यादव, पिता महेश्वर यादव के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेचन यादव नवगछिया थाना के भवानीपुर में है. उसे पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. बेचन यादव पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट के कई मामले दर्ज हैं. कई संगीन मामलों में था वांछित साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि बेचन यादव बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के दो गंभीर मामलों में वांछित था व फरार चल रहा था. बैजनाथपुर थाना के अलावा बेचन यादव पर मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट व सबूत मिटाने के आरोप का मामला है. टीम में बैजनाथपुर थाना के थानाध्यक्ष पुअनि चंद्रजीत प्रभाकर, पुअनि दिनेश ठाकुर, भवानीपुर थाना (नवगछिया) की टीम व बिहार एसटीएफ पटना की विशेष इकाई और सशस्त्र बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version