सहरसा. डीएम दीपेश कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग नशा तस्करों एवं पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस पर सख्त कार्रवाई के तहत मंगलवार को को बनगांव थाना के रहुआमणी से 420 लीटर कुल 42 पेटी कोरेक्स के साथ एक पिकअप वेन पकडा गया. जानकारी देते सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि पिकअप वेन का निबंधन संख्या बीआर 11 जीडी 5720 के साथ एक अभियुक्त नगर निगम क्षेत्र के कायस्थ टोला जयप्रकाश नगर वार्ड 30 के संजीव कुमार के 25 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सारी कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें