सहरसा . नशीले पदार्थों के सेवन व बिक्री के विरुद्ध उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. जिससे तस्कर व शराब पीने वाले की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. इस क्रम में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के मुसहरनियां गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमें बड़ी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते सहायक आयुक्त मध्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के मुसहरनिया में की गयी छापेमारी में लगभग 125 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया है. साथ ही एक तस्कर दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें