पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण छात्रा ने की आत्महत्या

पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या

By Dipankar Shriwastaw | July 8, 2025 5:48 PM
feature

मां ने फोन कर घर आने की कही थी बात सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के हनुमान चौक स्थित किराये के मकान में मंगलवार को दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम सोनाक्षी सुमन बताया जा रहा है. मृतक के पिता खगड़िया जिले के बेलदौर केंजरी निवासी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सोनाक्षी सुमन अपने छोटे भाई आलोक कुमार व बड़ी बहन के साथ हनुमान चौक स्थित सुभाष सिंह के मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसकी बड़ी बहन दो दिन पहले घर जा चुकी थी. जबकि भाई आलोक मंगलवार की सुबह ही घर गया था. सोनाक्षी अकेले अपने भाड़े के आवास पर थी. सोनाक्षी दो दिनों से विद्यालय नहीं जा रही थी. भाई आलोक कुमार ने मंगलवार की सुबह घर पहुंच कर इसकी शिकायत मां से किया था. मां ने फोन पर सोनाक्षी को समझाया कि तुम सहरसा में पढ़ाई करने गयी हो. पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो पापा को भेज रहे हैं तुम घर आ जाओ. दस बजे दिन में जब पिता अमरेंद्र कुमार कमरे पर गये तो कमरा अंदर से बंद था. फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. अनहोनी की आशंका होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो सोनाक्षी दुपट्टा के फंदा से पंखे से लटकी थी. परिजन द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया. सूचना पर सदर पुलिस के पुअनि खुशबू कुमारी, पुअनि विजय पासवान, पुअनि मुकेश यादव व एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का बिना सिम का मोबाइल फोन व सुसाइड नोट बरामद किया. सुसाइड नोट में मृतका द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गयी. सदर पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version