सौरबाजार . क्षेत्र में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिसपर लगाम लगाने में परिवहन विभाग पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. रविवार को मिट्टी लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क किनारे एक घर में घुस गया. संयोग था कि उस समय घर में कोई नहीं था. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर की है. बताया जाता है कि सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग के किनारे तीरी गांव में संचालित ईट-भट्ठा पर मिट्टी लेकर जा रही एक ट्रैक्टर गम्हरिया गांव में लालबहादुर ठाकुर के घर में अनियंत्रित होकर घुस गया. संयोग था कि उस समय लालबहादुर ठाकुर के परिवार के सभी सदस्य बगल में बने अपने दूसरे बासा पर थे. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. आश्चर्यजनक बात तो यह था कि ट्रैक्टर को नाबालिग लड़का चला रहा था व घनी बस्ती में टर्निंग प्वाइंट पर भी वह पूरी रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था. घटना की जानकारी बैजनाथपुर थाना को दी गयी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों व पीड़ित परिवार के सदस्यों ने घनी बस्ती में सभी वाहनों की रफ्तार को कम करने एवं लापरवाही बरतने वाले चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें