चिड़ैया पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक गिरफ्तार

चिड़ैया पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | June 14, 2025 6:22 PM
feature

सिमरी बख्तियारपुर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चिड़ैया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे एक युवक को पुलिस ने शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध मे बख्तियारपुर थाना में प्रेसवार्ता कर साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष चिड़ैया कुंदन कुमार सहनी को गुप्त सूचना मिली कि सहुरिया गांव निवासी ललन महतो अपने घर पर अवैध हथियार के साथ बैठा है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल के साथ गांव सहुरिया में छापेमारी की. मौके पर पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति घर के दरवाजे पर चौकी पर बैठा हुआ है. पूछताछ में उसने अपना नाम ललन महतो बताया. उसके घर की विधिवत तलाशी लेने पर पुलिस को एक कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने ललन महतो को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में चिड़ैया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version