नवहट्टा. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के फेकराही में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अपर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने की. बैठक में मौजूद आमजनों को संबोधित करते अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारा व एकता का प्रतीक पर्व है. सभी समुदायों को मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाना चाहिए. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. किसी प्रकार की अफवाह, भेदभाव या गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है. किसी के खिलाफ घटना या अशांति फैलाने की शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी से अपील किया कि वे प्रशासन का सहयोग करें एवं पर्व को शांति व सौहार्द के साथ मनाएं.
संबंधित खबर
और खबरें