बाढ़ सुरक्षा को लेकर जिले में 24 स्थलों पर कराया गया कटाव रोधी कार्य

बाढ़ सुरक्षा को लेकर जिले में 24 स्थलों पर कराया गया कटाव रोधी कार्य

By Dipankar Shriwastaw | June 30, 2025 7:16 PM
feature

सहरसा . राज्य जल संसाधन विभाग संभावित बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते राज्य के संवेदनशील इलाकों में निरंतर सतर्कता एवं पूर्व तैयारियों के साथ कार्य कर रहा है. इसी क्रम में सहरसा जिले के विभिन्न तटवर्ती क्षेत्रों में कुल 24 स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षा कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराया गया है. इन कार्यों में पश्चिमी कोसी तटबंध पर घोघरडीहा के नीचे स्थित किलोमीटर 48.397 पर स्पर व अपस्ट्रीम लूप के पास संरचना सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है. इसके अतिरिक्त पूर्वी कोसी तटबंध पर स्पर की मरम्मत की गयी है. इसी तटबंध पर कटाव रोधी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. साथ ही पुराने तटबंध के कट एंड पॉइंट की मरम्मत कर सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है. इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी तटबंधों की मजबूती के लिए आवश्यक कार्य कराये गये हैं. जिससे बाढ़ के समय जन-जीवन एवं खेती योग्य भूमि को संभावित नुकसान से सुरक्षित रखा जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version