स्टडी व टूल किट के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आवेदन 26 तक

श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा नि:शुल्क स्टडी किट व टूल किट का वितरण किया जायेगा.

By Dipankar Shriwastaw | June 18, 2025 6:27 PM
feature

सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा नि:शुल्क स्टडी किट व टूल किट का वितरण किया जायेगा. सहायक निदेशक नियोजन भरतजी राम ने बताया कि नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत रोजगार प्राप्ति के लिए तैयारी कर रहे कमजोर वर्ग, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के बीच स्टडी किट व टूल किट का वितरण किया जायेगा. इसके लिए यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी करने वाले इंटरमीडिएट या स्नातक वैसे छात्र-छात्रा जिनके परिवार की अधिकतम एक लाख 80 हजार वार्षिक एवं 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी स्टडी किट के लिए आवेदन के पात्र हैं. वही इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोबाइल रिपेयर, ब्यूटीशियन, प्लंबर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर के योग्य उम्मीदवार टूल किट के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय में अपना आवेदन 26 जून तक जमा कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति कार्यालय में जमा दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदकों का चयन विभागीय निर्देश के आलोक में तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version