बतौर नेशनल फैकल्टी प्रभात रंजन ने मास्टर क्लास में दिया व्याख्यान

जिले के निवासी प्रभात रंजन ने आठवां मास्टर क्लास इन लंग कैंसर में डॉक्टरों की सोशल रिस्पांसिबिलिटी पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया.

By Dipankar Shriwastaw | July 19, 2025 6:53 PM
an image

सोशल रिस्पांसिबिलिटी पर कैंसर रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स फाउंडेशन के मास्टर क्लास में दिया व्याख्यान

प्रभात रंजन ने बताया कि इस तरह के सेमिनार से डॉक्टर्स एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर संबंध स्थापित होता है, जिससे कैंसर के मरीजों एवं उनके परिवारवालों को सामाजिक स्तर पर काफी सहूलियत होती हैं. रंजन ने सपोर्ट ग्रुप की महत्ता पर जोड़ देते कहा कि देश भर में कई एनजीओ कैंसर के मरीजों के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. लंग कनेक्ट इंडिया फाउंडेशन भी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के साथ मिलकर कैंसर के मरीजों एवं उनके परिवारजनों के लिए बेहतर इलाज मुहैया एवं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मदद करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने ऑर्गेनाइजिंग कमेटी को धन्यवाद प्रेसित कर कहा कि बिहार के एक छोटे से शहर सहरसा से उनके जैसे लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर अपनी बातों को रखने का मौका मिला, यह अपने आप में गौरवान्वित करने वाली बात है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ विनीता न्यूरॉन्हा मुंबई, डॉ कुमार प्रभास ऑंकोलॉजिस्ट टीएमएच मुंबई, डॉ नवनीत सिंह चंडीगढ़, डॉ रुषभ कोठारी अहमदाबाद, डॉ मनोज महाजन उदयपुर, डॉ अनुराधा चौगुले मुंबई, डॉ मिनिट शाह मुंबई, डॉ अक्षय करपे मुंबई, डॉ देवेंद्र यादव वाराणसी, डॉ विजय पाटिल मुंबई, डॉ प्रिया एसपुनियानी मुंबई, डॉ अखिल कपूर ऑंकोलॉजिस्ट वाराणसी, टीएमएच डॉ अमित ऑंकोलॉजिस्ट मेदांता पटना, डॉ नंदिनी मेनन मुंबई, डॉ बाल कृष्णा मिश्रा वाराणसी, डॉ शशिकांत पटने वाराणसी, डॉ अनूप तोषनीवाल औरंगाबाद, डॉ सुजीत कुमार एम चेन्नई मुख्य रूप से वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version