Train News: बरौनी-ग्वालियर मेल सहित कई ट्रेनों का रूट बदला, सुपौल तक बढ़ाया गया दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेन

Train News: रेलवे ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में कानपुर ब्रिज सं. 110 पर जारी इंजीनियरिंग कार्यों के कारण कई ट्रेनों के परिचालन मार्ग में बदलाव किया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार ने बताया कि अब इन ट्रेनों को नए रूट से संचालित किया जाएगा.

By Paritosh Shahi | April 27, 2025 8:25 PM
an image

Train News: भारतीय रेलवे ने बताया है कि गाड़ी संख्या – 12521 बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को बरौनी से खुलकर गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या – 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल 28 और 29 अप्रैल को छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के मार्ग से रवाना होगी.

क्या है कारण

गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, नियंत्रित और पुनर्निर्धारित किया गया है. गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को इससे काफी असुविधा हो रही है. बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस और मथुरा-छपरा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें चार से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन ट्रेनों के रूट में भी बदलाव

गाड़ी संख्या – 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस अब भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी, जबकि 02563 और 02565 क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनों को छपरा से कानपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है.

रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर यह भी है कि दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेन (03350/03349) का परिचालन अब सुपौल तक बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन 29 अप्रैल, 2025 से दानापुर से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर सहरसा होते हुए सुपौल पहुंचेगी. इसी प्रकार, वापसी में भी सुपौल से दानापुर तक इसका संचालन होगा.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा दांव, बोले- शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, उद्योग का दर्जा मिलेगा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version