रि रजिस्ट्रेशन नहीं होने से नहीं हो रहा सुधारः जिला समन्वयक सहरसा . जिले के विभिन्न आधार कार्ड सेंटर पर आधार कार्ड में छपे गलत नाम एवं जन्म तिथि में सुधार नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बच्चों व महिलाओं को अपने नाम व जन्म तिथि में सुधार के लिए आधार कार्ड सेंटर पर भटकना पड़ रहा है. फिर भी सुधार नहीं हो रहा है. जिसके कारण लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के लाभों से वंचित होना पड़़ रहा है. सरकार द्वारा संचालित सभी प्रखंड मुख्यालय में भी आधार कार्ड सेंटर पर भी नाम व जन्म तिथि सुधार नहीं होने की सूचना दीवार पर चिपका कर त्रुटिपूर्ण आधार कार्ड लाभुकों को लौटाया जा रहा है. मालूम हो कि सरकारी बैंकों सहित निजी स्तरों पर आधार कार्ड को महत्वपूर्ण कागजात के तहत संलग्न करना पड़ता है. लेकिन बिना सुधार के त्रुटिपुर्ण आधार कार्ड के कारण सभी कार्य ठप पड़ा जा रहा है. खासकर सरकार द्वारा आम लोगों के हितों के लिए संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के लाभ से भी वंचित रह जाना पड़ रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर जिला समन्वयक ने बताया कि जिस जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन किया गया था. उसका रजिस्ट्रेशन नंबर चेंज नहीं होने के कारण आधार कार्ड में छपे नाम एवं जन्मतिथि में सुधार नहीं हो पा रहा है. रि रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं दी गयी है. जिससे यह परेशानी हो रही है. ऐसे में इन लोगों को पटना जाकर सुधार करने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के बाद बने आधार कार्ड में परेशानी हो रही है. डाटा रिजेक्ट होने के कारण आधार केंद्र को परेशानी झेलना पड़ती है. इसके बावजूद भी लोगों का काम नहीं होता है. इसे देखते हुए लोगों को लौटाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें