Bharat Gaurav Train: बिहार में इस जिले से निकलेगी तीर्थ यात्रा कराने वाली ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी… जानिए भाड़ा

Bharat Gaurav Train: बिहारवासियों के लिए बड़ी खबर आ गई है. भारत गौरव ट्रेन एक बार फिर से तीर्थ यात्रा कराने के लिए तैयार है. ट्रेन सहरसा से खुलेगी और यात्रियों को चढ़ने के लिए बिहार के कई स्टेशनों पर रुकेगी. टिकट को लेकर भी जानकारी आ गई है.

By Preeti Dayal | June 28, 2025 3:31 PM
an image

Bharat Gaurav Train: बिहारवासी तीर्थ यात्रा के लिए तैयार हो जाएं… भारत गौरव ट्रेन एक बार फिर तीर्थ यात्रा कराने के लिए तैयार है. भारतीय रेल और IRCTC ने बड़ी पहल की और दक्षिण भारत यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई है. याद दिला दें कि, इससे पहले भी कई स्पेशल ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर दक्षिण भारत की यात्रा पर गई. इस दौरान ज्योतिर्लिंग के दर्शन यात्रियों को कराए गए.

14 अगस्त को खुलेगी ट्रेन

बिहार के सहरसा से यह तीर्थ स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त को खुलेगी. यात्रा को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि, श्रद्धालुओं की मांग पर पर तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया. वहीं, इस बार पूरा सफर 12 रात और 13 दिन का होगा. इतना ही नहीं, पूरे सफर के दौरान यात्रियों के बीमा के साथ-साथ शुद्ध भोजन के साथ सुरक्षा, चिकित्सा की भी ट्रेन में व्यवस्था की गई है.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव…

बिहार के सहरसा से भारत गौरव ट्रेन 14 अगस्त को खुलेगी और बिहार के विभिन्न स्टेशनों निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, आसनसोल और पुरुलिया स्टेशन पर रुकेगी. यहां से लोग ट्रेन में चढ़ सकते हैं. इसके बाद यह ट्रेन सीधे तिरुपति बाला जी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी,, तिरुवंतपुरम, श्रीशैलम मल्लिकाजुर्न ज्योतिर्लिंग जाएगी और शानदार यात्रा कराएगी.

कितना लगेगा ट्रेन का भाड़ा

इधर, ट्रेन से यात्रा को लेकर टिकट के दाम भी सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, तीर्थ यात्रियों के लिए दो भागों में ट्रेन बंटा है. एक स्लीपर क्लास और दूसरा AC क्लास. स्लीपर की बात करें तो, इसमें सफर करने वाले हर एक व्यक्ति को 23450 रुपये भाड़ा देना पड़ेगा. तो वहीं, AC में सफर करने वाले प्रति व्यक्ति को 41270 रुपये देने होंगे. इसके साथ उन्होंने बताया कि, टिकट की बुकिंग ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी की जा रही है. यहां टिकट को लेकर गौर करने वाली बात यह भी सामने आई है कि, दस या फिर दस से अधिक लोगों की ग्रुप टिकट पर प्रति व्यक्ति टिकट में 700 रुपये की छूट भी दी गई है. ऐसे में यह मौका बेहद खास माना जा रहा है.

Also Read: Shravani Mela Special Train: श्रद्धालुओं को मिली खुशखबरी, बढ़नी से देवघर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version