Bihar Crime: सहरसा. बिहार के सहरसा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आनन फानन में जख़्मी युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है. जख़्मी युवक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सुखासन गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी सिकंदर यादव के 28 वर्षीय पुत्र आशीष उर्फ जग्गा यादव के रूप में हुई है. देर रात अज्ञात अपराधियों ने उक्त गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें