Bihar Crime: नशे के लिए मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने हंसुआ से किया हमला, हालत गंभीर
Bihar Crime: आशीष कुमार ने नशे के लिए अपनी मां साधना देवी से पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां पर हंसुए से शरीर के कई हिस्सों पर प्रहार करना शुरू कर दिया.
By Paritosh Shahi | October 7, 2024 5:07 PM
Bihar Crime, सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गंगजला बंफर चौक वार्ड नंबर 16 में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां पर हंसुए से कई जगह प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जहां घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला सोमवार का है. जहां बम्फर चौक निवासी मोहन के इकलौते पुत्र आशीष कुमार ने नशे के लिए अपनी मां साधना देवी से पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां पर हंसुए से शरीर के कई हिस्सों पर प्रहार करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पीड़िता चीखने चिल्लाने लगी. चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़कर आए तो देखा कि साधना देवी खून से लथपथ तड़प रही थी और बगल में उसका बेटा खड़ा था जिसके हाथ में सब्जी काटने वाला हंसुआ भी था.
घटना के वक्त काम पर थे मोहन
लोगों ने उसके बेटे को पकड़कर डायल 112 पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो लोगों आरोपी बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया. डायल 112 की पुलिस ने सबसे पहले स्थानीय लोगों की मदद से घायल पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं उसके आरोपी बेटे को सदर थाना के हवाले कर दिया. घटना को लेकर जब घायल पीड़िता के पति मोहन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटना के समय वह घर पर नहीं थे. वह बिसलेरी कंपनी की सहरसा एजेंसी से शहर के दुकानों में बोतल बंद पानी की सप्लाई का काम करते हैं.
पत्नी की हालत देखकर फूट फूट कर रोने लगे
घटना के समय वह रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित एक दुकान में पानी पहुंचाने गए थे. उसी दौरान एक पड़ोसी का फोन आया कि आपके बेटे ने आपकी पत्नी को बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया है. जो खून से लथपथ है. जिसे अस्पताल ले जा रहे हैं. उसके बाद वह भी भागकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां अपनी पत्नी की हालत देखकर फूट फूट कर रोने लगे. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे आरोपी युवक के मामा ने कहा कि उनके भांजे द्वारा उनकी बहन के साथ पहली घटना नहीं है.
पूर्व में भी नशे के कारण पैसा मांगने को लेकर अपनी मां के साथ बार बार मारपीट करता था. जिसको लेकर कई बार पुलिस के हवाले भी किया गया. बावजूद उसके भांजे की आदत सुधरी नहीं. लेकिन सोमवार को उसने हद ही पार कर दी. नशे के लिए पैसे नहीं देने के कारण उसने हंसुए से अपनी मां के सिर पर कई जगह तो गर्दन, पीठ, हाथ पर भी कई जगह मारकर घायल कर दिया. जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मामले को लेकर अंचल पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने कहा कि घटना मर्माहत करने वाला है. पीड़िता की हालत अभी गंभीर है. पीड़िता को धारदार हथियार से घायल करने वाले उसके आरोपित पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है. आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .