Bihar News: सहरसा में मारा गया एक और पति, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची हत्या की साजिश

Bihar News: पूछताछ में आरोपी कुंदन कुमार ने कबूल किया कि उसने योजनाबद्ध तरीके से जंगली मुखिया की हत्या की और शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. आरोपी के बयान के आधार पर हत्या में शामिल अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

By Ashish Jha | July 22, 2025 8:59 AM
an image

Bihar News: सहरसा. बिहार में पतियों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सहरसा जिले से है. सहरसा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. सदर थाना पुलिस ने शव को झाड़ियों से बरामद किया है. मृतक की पहचान जंगली मुखिया (सौरबाजार थाना क्षेत्र, वार्ड नंबर 10)के रूप में हुई. शव की पहचान के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह एक सामान्य हत्या प्रतीत हो रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पारिवारिक विवाद की जांच से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी के कुंदन कुमार नामक युवक से प्रेम संबंध थे. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. पुलिस का कहना है कि झगड़ों से तंग आकर पत्नी और प्रेमी ने मिलकर जंगली मुखिया को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुलिस पदाधिकारी खुशबू कुमारी, विजय पासवान, और टीओपी-2 प्रभारी सनोज वर्मा की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version