बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

By Dipankar Shriwastaw | June 23, 2025 5:40 PM
feature

चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएस को सौंपा 20 सूत्री मांगपत्र सहरसा . बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ संबद्ध बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य कार्यकारिणी के बैठक के निर्णयानुसार सोमवार को काला बिल्ला लगाकर कर्मियों ने अपना कार्य संपादित किया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला मंत्री शरद कुमार ने कहा कि पूरे राज्य के लिपिक संवर्ग के ग्रेड पे में सरकार को बढ़ोतरी करनी ही होगी. साथ ही लिपिक संवर्ग को जिला कैडर में रखना सरकार के लिए हितकर रहेगा. अन्यथा आगे आंदोलन में सभी विभागों के लिपिक संवर्ग भागीदारी करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार झा व जिला मंत्री श्रवण कुमार ने लिपिक संवर्ग के संघर्ष को समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के समाहरणालय के लिपिक संवर्ग के कर्मचारी अपने मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्माण लिया गया है. जिसमें सोमवार को काला बिल्ला लगाकर कर काम करने सहित समाहरणालय संवर्ग के लिपिक संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक को 28 सौ रुपया ग्रेड पे, उच्च वर्गीय लिपिक को 42 सौ रुपया ग्रेड पे, प्रधान लिपिक को 48 सौ रुपया एवं सहायक प्रशासी पदाधिकारी को 54 सौ रुपया ग्रेड पे की मांग किया गया है. साथ ही समाहरणालय के कर्मचारियों का राज्यस्तरीय संवर्ग से मुक्त रखने, सामूहिक बीमा के राशि को पचास लाख करने, पुराना पेंशन योजना लागू करने व अन्य मांगों को लेकर समाहरणालय के लिपिक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. महासंघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह समाहरणालय संघ के अध्यक्ष रमन कुमार मंत्री समरेंद्र सिंह, सूरज कुमार, बलराम पासवान, प्रियंका भारती, सतीश ,बमबम झा सहित सभी प्रशाखा प्रखंड के कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम किया. वहीं बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य कमिटी के निर्णयानुसार सिविल सर्जन को 20 सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन के माध्यम से अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के नाम समर्पित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version