सहरसा. शहर के डुमरैल वार्ड 21 निवासी तेज नारायण यादव की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. तेज नारायण यादव ने बताया कि उनके आवास से हुई बाइक चोरी का काफी खोजबीन के बावजूद बाइक व मोबाइल का कोई सुराग नहीं मिला. पीडित तेज नारायण ने इस संबंध में सदर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि मामले की जांच कर उनके मोटरसाइकिल व मोबाइल की बरामदगी की गुहार लगायी. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. …………….. देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार सत्तरकटैया. बिहरा थाना पुलिस ने ठाकुर चौक के पास छापेमारी कर एक बाइक व 14 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुरीख गांव के धंधेबाज मो चांद को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है. ……………………………………. नाबालिग लड़की भगाया, रिपोर्ट दर्ज सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित परिवार के शिकायत पर थाना में रिपोर्ट दर्ज किया गया है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग लड़की गत दिनों घर से खेत की तरफ गयी थी. उसी दरम्यान अंकित कुमार व कुंदन कुमार सहित कुछ अन्य लोग उसे भगाकर ले गये. काफ़ी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला. पीड़ित पिता ने पुत्री के सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगायी है. बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि आवेदन के आलोक में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें