बीएलओ संबंधित क्षेत्र में बूथ व चौपालों पर कर रहें बैठक, छूटे मतदाताओं के संबंध में दे रहे जानकारी

सभी बूथों सहित सार्वजनिक स्थलों एवं चौपालों पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को गोष्ठी कर लोगों को जागरूक किया.

By Dipankar Shriwastaw | July 22, 2025 6:30 PM
an image

सहरसा. विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में जिले के एक भी सही मतदाता नहीं छूटे इसको लेकर जिले के सभी बूथों सहित सार्वजनिक स्थलों एवं चौपालों पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को गोष्ठी कर लोगों को जागरूक किया. स्थानीय बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक के नेतृत्व में स्थानीय मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पूर्व मुखिया, पूर्व सरपंच, बीएलए सहित गणमान्य ग्रामीणों व शहरी क्षेत्र में वार्ड पार्षद, पूर्व वार्ड पार्षद सहित स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी की गयी. इसको लेकर निगम क्षेत्र के वार्ड 32 में बीएलओ ने वार्ड पार्षद सीता देवी एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर छूट रहे मतदाताओं के संबंध में जानकारी दी. वहीं वार्ड 16 में पार्षद विनय ठाकुर एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर 170, 171, 172, 173 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. साथ ही मृतक, परमानेंटली शिफ्टेड एवं शेष बचे लोगों की जानकारी दी. वहीं सत्यापन को लेकर भी जानकारी दी गयी. जानकारी देते सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी ने बताया कि जिले में एक भी सही मतदाता मतदान प्रक्रिया से वंचित नहीं रहे इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. जिले में अब तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण से छूटे मतदाताओं को चिन्हित करने के लिए जिले के सभी गांव, शहर के बूथों, चौपालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्थानीय बीएलओ के नेतृत्व में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पूर्व मुखिया, पूर्व सरपंच, बीएलए एवं गणमान्य के साथ बैठक कर छूटे मतदाताओं का गणना फॉर्म जमा करने को लेकर चर्चा की गयी है. उन्होंने कहा कि स्थानीय छूटे मतदाताओं की विस्तृत जानकारी सबों को दी गयी. साथ ही कहा गया कि उन लोगों के सत्यापन के बाद ऐसे छूटे लोगों का गणना फॉर्म भी जमा कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मृत, परमानेंटली शिफ्टेड एवं छूटे मतदाताओं सूची दी गयी है. जिससे मतदान प्रक्रिया से कोई वंचित नहीं रहे. इसको लेकर जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version