मुख्य अभियुक्त समेत तीन तस्करों
को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने 15 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
ग्रामीणों का आरोप : निर्दोष लोगों को भी पीटने लगी पुलिस
जानकारी के अनुसार सौरबाजार पुलिस को सूचना मिली कि सखुआ गांव में नवीन कुमार के यहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा तस्करी करने की नियत से मंगवायी गयी है. जिसके बाद एसआइ राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार देर शाम छापेमारी करने गयी पुलिस ने नवीन के भूसा घर में रखे लगभग दो हजार 350 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया, जिसे पुलिस गाड़ी में लादने के दौरान तस्कर के समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान पुलिस और तस्कर समर्थकों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें पुलिस गाड़ी का शीशा टूटने के साथ-साथ कई पुलिस कर्मी भी मामूली चोटिल हुए. घटना के बाद पुलिस ने 15 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों पर पुलिस के साथ झड़प करने और नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों को संरक्षण देने समेत अन्य आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने सखुआ गांव निवासी बनारसी यादव और संजीत कुमार दोनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है, जबकि घटना का मुख्य अभियुक्त नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले नवीन कुमार को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है