124 रैयतों को किया जा चुका है मुआवजे का भुगतान

124 रैयतों को किया जा चुका है मुआवजे का भुगतान

By Dipankar Shriwastaw | July 1, 2025 7:03 PM
feature

राष्ट्रीय राजमार्ग 107 एवं 327ई के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की डीएम ने की समीक्षा, दिया दिशा निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 107 एवं 327ई के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गयी. राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के तहत अर्जित भूमि के नामांतरण की अद्यतन स्थिति, एनएच 107 के निर्माण कार्य में परिलक्षित बाधा एवं इसके निराकरण के लिए की जा रही कार्रवाई, मौजा सुलिंदाबाद व बख्तियारपुर में आरओबी के निर्माण के संबंध में, विभिन्न मौजों में मेजर ब्रिज निर्माण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति, मनौरी व बैजनाथपुर में भीयूपी के पहुंच पथ व सर्विस लेन निर्माण की स्थिति, भू अर्जन क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक संरचना एवं अन्य संरचना का शिफ्टिंग कार्य, बॉक्स कलवर्ट निर्माण की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति, ड्रेन निर्माण कार्य, मेडियन निर्माण कार्य एवं टॉल प्लाजा के निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की एवं शेष कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. जबकि एनएच 327ई के तहत सरकारी संरचनाओं व धार्मिक संरचनाओं के शिफ्टिंग कार्य, एनएच 327ई के अर्जित भूमि के नामांतरण, अर्जित भूमि पर स्थित वृक्षों का थ्री जी प्राक्कलन के अनुमोदन, एनएच 327ई के निर्माण कार्य में परिलक्षित बाधा एवं इसके निराकरण के लिए की जा रही कार्रवाई के संबंध में समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि 327ई के तहत बिहरा व पटोरी मौजे में 1.6 किलोमीटर से 1.33 किलोमीटर का दखल कब्जा निर्माण एजेंसी को सौंप दिया गया है. शेष तीन सौ मीटर में स्थित संरचना से अधिक भूमि के मुआवजे का भुगतान 124 रैयतों को किया जा चुका है. 59 रैयतों का मुआवजा भुगतान अनुमोदन के लिए परियोजना निदेशक के पास लंबित है. शेष रैयतों से आवेदन पत्र प्राप्त होने पर आवश्यक कारवाई की जाएगी. बैठक में अपर समाहर्ता निशांत, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अभिनव भास्कर सहित संबंधित तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version