ससमय निष्पादित करें निर्वाचन संबंधी कार्य

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार से बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए आयोजित दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | June 4, 2025 7:07 PM
an image

सलखुआ. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार से बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए आयोजित दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्षता कर रहे एईआरओ सह बीडीओ मधु कुमारी, अंचलाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी, आईटी अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण के प्रथम दिन 44 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. आईआईआईडीईएम द्वारका नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक दिलीप कुमार, सहरसा से प्रशिक्षण प्राप्त मो याहिया आजमी, नितेश नंदन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जेंडर रेसियो, फॉर्म 6, 6 क, 7 और 8 की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए बीएलओ की भूमिका, कार्य निर्वहन, दायित्व और रोल प्ले की जानकारी दी गयी. मौके पर निर्वाचन विभाग के दिनेश सिंह, राजीव रंजन, कार्यपालक सहायक लक्ष्मण कुमार, गौतम कुमार, बीएलओ माहिर अली, राजेश भारती, अजय कुमार, रामवृक्ष पासवान, रामपुकार सिंह, सुदिन कुमार, मुर्तुजा अली, मो फखरे आलम सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version