कांग्रेस नेताओं ने लिया क्षेत्रीय समस्याओं का जायजा

कांग्रेस नेताओं ने लिया क्षेत्रीय समस्याओं का जायजा

By Dipankar Shriwastaw | June 12, 2025 6:28 PM
an image

सरकार बनने पर निदान का दिलाया भरोसा महिषी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व बिहार विधानसभा चुनाव घोषणापत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष अमिताभ दूबे ने गुरुवार को पार्टी नेताओं के संग प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों का जायजा लेते स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हो सरकार बनने पर निदान का भरोसा दिलाया. क्षेत्रीय भ्रमण के बाद महिषी निवासी जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज मिश्र के आवास पर स्थानीय पत्रकारों से वार्ता कर प्रदेश व केंद्र की सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. श्री दूबे ने बताया कि पार्टी नेता राहुल गांधी के निर्देश पर प्रदेश की जनता से मिल उनके आय के स्थिति का आकलन किया जा रहा है. कोसी में जलजमाव की समस्या विकट है. मछली, मखाना उत्पादन क़ो बढ़ावा देने का प्रयास नहीं हो रहा. क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग लगाने पर सरकार दिलचस्पी नहीं ले रही. सूखा नशा का सेवन कर युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर अग्रसर हैं. महिषी उग्रतारा की आध्यात्मिक व आचार्य मंडन की सांस्कृतिक स्थल के रूप में प्रख्यात है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा. हमारी सरकार बनी तो स्थानीय समस्याओं क़ो प्राथमिकता दी जायेगी व जनकल्याण कारी योजनाओं क़ो लागू कराया जायेगा. सभी जरूरतमंद गृहिणी क़ो माय बहिन सम्मान योजना के तहत प्रति माह ढाई हजार व वृद्धावस्था पेंशन क़ो बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपये किया जायेगा. साथ चल रहे पार्टी नेता नीरज सोनी ने बताया कि चुनावी घोषणा पत्र में स्थानीय समस्याओं क़ो शामिल किये जाने की अनुशंसा करेंगे. वरिष्ठ पार्टी नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में बनाया गया कोसी प्राधिकार क़ो लागू कर लोगों के आय में वृद्धि का समुचित उपाय कराना हमारी प्राथमिकता होगी. प्रदेश हित में आगामी विधानसभा चुनाव में जाति व धर्म के विभेद क़ो त्याग कर विकास के नाम पर मतदान करना होगा. मौके पर वरिष्ठ पार्टी नेता सेवानिवृत्त प्रो अशोक कुमार झा, मधुकांत चौधरी, उत्तर बिहार मुसहर सेवा संघ के अध्यक्ष प्रेमलाल सादा, पूर्व मुखिया गणेश बढ़ई, सुमन राय, सियाचरण सादा, अब्दुल नकीम, पविया देवी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version