बिहार में पेट्रोल पंप से लूट का वीडियो देखिए, पहले तेल भरवाया फिर कर्मचारियों पर तान दी पिस्टल
Crime News: बिहार के सहरसा में बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी स्थित पूजा पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.
By Abhinandan Pandey | February 6, 2025 9:47 AM
Crime News: बिहार के सहरसा में बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी स्थित पूजा पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को हथियार दिखाकर डराया और करीब 21 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की पूरी जानकारी सीसीटीवी में कैद हो गई है.
लूट की यह घटना शाम के समय हुई जब पेट्रोल पंप पर ग्राहक मौजूद थे. दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर चार अपराधी पहुंचे. इनमें से एक अपराधी ने पहले बाइक में पेट्रोल भरवाया और फिर बाइक मोड़ते ही हथियार निकालकर पेट्रोल पंप कर्मी को धमकाने लगा. उसने कर्मी से कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो उसे गोली मार दी जाएगी. इसके बाद अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और तेज गति से फरार हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि वारदात के समय पेट्रोल पंप के आसपास कोई पुलिस पेट्रोलिंग नहीं थी, न ही 112 की टीम मौजूद थी. इससे अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे. इस वारदात के बाद इलाके में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. जांच में जुटी पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में चेकिंग शुरू कर दी.
यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .