शरद यादव की 78वीं जयंती पर गरीब, निसहाय के बीच किया भोजन का वितरण

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के 78वीं जयंती पर सहरसा रेलवे स्टेशन पर रोटी बैंक के माध्यम से नगर निगम के डिप्टी मेयर सह युवा राजद के प्रदेश महासचिव उमर हयात गुड्डू ने गरीब, निसहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण किया.

By Dipankar Shriwastaw | July 2, 2025 6:20 PM
feature

शरद यादव जैसे मसीहा बिरले ही होते हैं पैदा : गुड्डू हयात सहरसा. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के 78वीं जयंती पर सहरसा रेलवे स्टेशन पर रोटी बैंक के माध्यम से नगर निगम के डिप्टी मेयर सह युवा राजद के प्रदेश महासचिव उमर हयात गुड्डू ने गरीब, निसहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण किया. मौके पर नगर निगम के उप महापौर सह युवा राजद प्रदेश महासचिव उमर हयात गुड्डू ने कहा कि शरद यादव जैसे मसीहा बिरले पैदा होते हैं. शरद यादव देश की आम आवाम, दलित, शोषित, पीड़ित के मुखर आवाज थे. आज शरद यादव जी होते तो देश में संविधान व लोकतंत्र पर हो रहे हमले के खिलाफ भाजपा, आरएसएस जैसे सांप्रदायिक फांसीवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष के अगली पंक्ति में खड़े रहते. उन्होंने कहा कि आज अगर शरद यादव होते तो सरकार संविधान को छू नहीं पाती. आज केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के सभी नेताओं पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को लगाकर डराने का काम कर रही है. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, शहनवाज आलम, युवा कांग्रेस के मृणाल कामेश शशि शेखर मोबीन सहित रोटी बैंक की टीम मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version