सुरक्षा, अपराध नियंत्रण व सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान से लोग होंगे लाभान्वित सहरसा. जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण व सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा है. यह नियंत्रण कक्ष जिला पुलिस के लिए एक मजबूत कड़ी बन चुका है. जहां से जिलेभर की घटनाओं पर तुरंत नजर रखी जा रही है व आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई की जाती है. आरक्षी अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी 24 घंटे, सातों दिन नागरिकों की सहायता के लिए उपलब्ध हैं. जिले में कहीं भी किसी तरह की आपराधिक गतिविधि हो, दुर्घटना या अन्य कोई आपात स्थिति में इस केंद्र के माध्यम से संबंधित थाना व विभाग को तुरंत सूचित कर आवश्यक कदम उठाया जाता है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील किया कि वे किसी अपराध, संदिग्ध गतिविधि या अपराधियों की जानकारी रखते हैं, तो वे बेझिझक इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें. इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसमें 06748-225550 व 06748-225554 पर कोई भी नागरिक कभी भी कॉल कर सकते हैं. पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिला पुलिस ने लोगों को यह भरोसा भी दिलाया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में डरें नहीं. बल्कि राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा 112 पर तुरंत कॉल करें. नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी तुरंत आवश्यक संसाधनों को सक्रिय करेंगे. जिससे संकट की घड़ी में भी समय पर मदद हो सके. जिला नियंत्रण कक्ष से जिले की पुलिसिंग प्रणाली को काफी मजबूती मिली है. इससे ना केवल अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है. बल्कि लोगों के भीतर भी सुरक्षा की भावना व पुलिस पर भरोसा बढ़ा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कंट्रोल रूम की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है एवं इसमें समय-समय पर तकनीकी उन्नयन भी किया जा रहा है. जिससे इसे और अधिक प्रभावी बनाया जा सके. जिला पुलिस ने जनता से अपील किया कि वे अपने क्षेत्र में घट रही किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना अवश्य दें. प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से ही अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें