सभी भ्रांतियों को निर्वाचन आयोग ने कर दिया दूरः सांसद सहरसा . जनता दल यूनाइटेड जिला इकाई द्वारा मंगलवार को जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया. आयोजन शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से डीबी रोड, शंकर चौक होते पूरब बाजार के अलावे चित्रगुप्त नगर इलाके के वार्डों में जाकर मतदाताओं के बीच जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने रैली को संबोधित करते मतदाताओं से अपील किया कि इस समय 25 जून से 25 जुलाई तक निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची सत्यापन कार्य कराया जा रहा है. इस काम में मतदाताओं के बीच एक भ्रांति फैली हुई थी. सत्यापन कार्य की कुछ शर्तें गरीब परिवारों के लिए कठिन भी थी. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विभिन्न दलों के प्रतिनिधि के अनुरोध पर इस भ्रांतियों को निर्वाचन आयोग ने दूर कर दिया है. अब किसी भी मतदाता का नाम छूटेगा नहीं. वोट आपका अधिकार है व सत्यापन ही इसका आधार है. इसलिए सभी लोग अपना-अपना सत्यापन अवश्य करा लें. जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चल रहा है एवं किसी के बहकावे में नहीं आएं. मतदाता सूची सत्यापन कार्य लोकतंत्र को मजबूत करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपके हर समस्या के निदान में खड़े रहे हैं. इसलिए इस सत्यापन कार्य में भी जनता दल यूनाइटेड सहयोग के लिए आगे रहेगा. जिला संगठन प्रभारी अमर कुमार चौधरी ने कहा कि हर घर तक हम जाएंगे व सत्यापन कार्य कराएंगे. मौके पर नगर परिषद की पूर्व सभापति रेणु सिन्हा, विधान सभा प्रभारी नरेश पासवान, वरिष्ठ नेता आनंदी मेहता, अक्षय झा, मानवेंद्र ठाकुर, देवेंद्र कुमार देव, गणेश गौरव, प्रवक्ता डॉ लुतफुल्लाह, विनय यादव, कमल नारायण गुप्ता, सीमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा, अनुजा मिश्रा, रंजना गुप्ता, रेणु झा, मीडिया सेल जिलाध्यक्ष संजीत कुमार, मुकेश शर्मा, संजय यादव, पप्पू सिन्हा, चंद्रदेव पटेल, कैलाश साह, टुनटुन शर्मा, कुश मोदी, प्रह्लाद रमण, अशोक पासवान, भवेश सिंह, विष्णु कुमार, सरफराज आलम सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें