डॉ भुवन व डॉ कल्याणी को आईएमए ने किया सम्मानित

डॉ भुवन व डॉ कल्याणी को आईएमए ने किया सम्मानित

By Dipankar Shriwastaw | July 3, 2025 5:47 PM
feature

सहरसा . इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार शाखा की ओर से बुधवार को आईएमए भवन पटना में आयोजित सम्मान समारोह में शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ भुवन सिंह व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कल्याणी सिंह को सम्मानित किया. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एकेएन सिन्हा की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मान समारोह में दोनों चिकित्सकों सहित राज्य के 12 चिकित्सकों को डॉ एकेएन सिन्हा राष्ट्रीय सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. इन दोनों को चिकित्सा क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया. शहर के दोनों वरिष्ठ चिकित्सक को सम्मान मिलने पर चिकित्सकों में हर्ष व्याप्त है. शहर के चिकित्सकों ने कहा कि आईएमए का सबसे बड़ा सम्मान मिलना जिले के लिए गर्व की बात है. मालूम हो कि समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति संदीप कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने किया. सम्मान मिलने पर डॉ केके झा, डॉ संजय गुप्ता, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ शिलेंद्र कुमार, डॉ आईडी सिंह, डॉ अशोक सिंह, डॉ अवनीश कर्ण, डॉ एके मिश्रा, डॉ ललन कुमार, डॉ वरुण कुमार, डॉ अबुल कलाम, डॉ विशाल गौरव, डॉ सीमा झा, डॉ मुरारी झा, डॉ रूपक कुमार, डॉ पूजा झा, डॉ राहुल रौशन, डॉ किंटू रविंद्र सिंह, डॉ नेहा सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ मनोज झा, डॉ भारती झा, डॉ तारिक, डॉ हिना फारूकी, डॉ रामरंजन, डॉ एके चौधरी, डॉ अभिषेक कुणाल, डॉ अर्चना स्नेहा, डॉ जयंत आशीष, डॉ एचएस ठाकुर, डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ विजय शंकर, डॉ करुणा शंकर, डॉ ब्रजेश सिंह, डॉ गणेश कुमार सहित अन्य ने हर्ष जताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version