नवहट्टा. प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंड स्तरीय बैठक राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मकसूद आलम खान के आवास पर सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आलमीन ने की. श्री खान ने संगठन प्रभारी डॉ प्रेमचंद गुप्ता का पारंपरिक मिथिला रीति से पाग, चादर, टोपी व माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक में मौजूद राजद के प्रदेश महासचिव एवं कोसी प्रमंडल के पर्यवेक्षक डॉ प्रेमचंद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से हटाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन होगा. सभी पंचायत एवं बूथ अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि छूटे हुए नामों को जुड़वाने में मतदाताओं को हरसंभव सहायता करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बन सके. बैठक में पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, जिला राजद अध्यक्ष प्रो ताहिर, एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भीम कुमार भारती, प्रदेश राजद महासचिव धनिक लाल मुखिया, तंजीम अहमद, अख्तर हुसैन, रामरूप यादव, महेंद्र मुखिया, महेंद्र कुमार झा, त्रिलोकी पासवान, ताराकांत ठाकुर, तिलकेश्वर भगत, लक्ष्मीकांत यादव, शंकर यादव, राजीव यादव, राजकुमार यादव, सुनील कुमार चौधरी, आशीष चौधरी, इं ओवैश आलम, गौतम गुप्ता, अरविंद चौपाल, रूपम देवी, मौलवी बिट्टू, अब्दुल गफूर, शौकत खान, गुंजन देवी, महावीर साह, महावीर यादव, शत्रुघ्न यादव, बैद्यनाथ पंडित, जफिर खान, मो हसन, मो मोकाबिल मुखिया, तेज नारायण यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें